जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के रूप जो अधिकारी काम नहीं करेंगे और सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश करेंगे ।उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी राशन की दुकानों पर राशन के साथ मिट्टी और नमक मिलने की शिकायतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2017 के बाद मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की खाद्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। अब राशन एफसीआई की गोदाम से सीधे कोटेदार की दुकान पर पहुंचता है।ई -पास मशीन ई वेयरिंग को मशीन से कनेक्ट करके राशन का वितरण कराया जा रहा है । जहां भी वितरण में धांधली की शिकायत मिल रही है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
एक ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दरोगा से अभद्रता करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई की गई है । आज की समीक्षा बैठक में हमने डीएम और एसपी को विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था के मामले में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ,मीडिया प्रभारी चंद्र मौलि सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। दिन भर के कार्यक्रम के बाद शाम को प्रभारी मंत्री ने पार्टी कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और समुचित निस्तारण का भरोसा दिया।