ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अधिकारी 05 दिनों में पूर्ण करायें शेष कार्य, छटवे दिन दें रिपोर्ट: डीएम

0
107

 

 

अवधनामा संवाददाता

 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

तिरंगा यात्रा हेतु झण्डा क्रय का लक्ष्य 02 दिन में पूर्ण कर लें अधिकारी


ललितपुर। 
आज दिनांक 04.08.2022 को जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प, तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यह ऑपरेशन कायाकल्प की अंतिम बैठक है, सभी सम्बंधित अधिकारी अगले 05 दिनों में शेष कार्य को पूर्ण करें, छटवे दिन सभी अधिकारी अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विकासखण्डवार विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसमें विकासखण्ड मड़ावरा की प्रगति कम होने पर खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा द्वारा बताया गया कि कार्यों के सर्टिफिकेट न मिलने से प्रगति कम दिखाई दे रही है, साथ ही विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सर्टिफिकेट प्राप्त कर कार्य पूर्ण करायें, साथ ही विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करायी जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि विद्यालयों में कायाकल्प हो जाने से बच्चों का आत्मविश्वास एवं विद्यालयों में शिक्षा का स्तर विकसित होगा। यह कार्य हमारी प्राथमिकता है, इसके बाद स्कूलों में सोलर पैनल व सोलर पम्प लगवाया जाएगा। कार्य पूर्ण होने पर विद्यालयों में रोस्टर के अनुसार क्वालिटी इम्पू्रवमेंट का कार्य कराया जाएगा, जिसमें बच्चों के रहन-सहन, यूनिफार्म तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके उपरान्त तिरंगा यात्रा के सम्बंध में चर्चा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस अभियान के लिए झण्डा क्रय करने के लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभाग कल तक अपनी अपनी प्रगति से अवगत करायें, साथ ही जिन विभागों के लक्ष्य पूर्ण नहीं हैं, वे अगले 02 दिनों में हर हाल में लक्ष्य पूर्ण कर लें।  दिनांक 13.08.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में डीएम ने निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं खुली बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरुक कराया जाए, साथ ही सभी विभागों में लम्बित वादों को भी लोक अदालत में निस्तारित कराया जाए। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा में निर्देश दिये कि सभी अधिकारी स्वयं आईजीआरएस प्रकरणों का संज्ञान लेकर निस्तारण सुनिश्चित करायें, यह कार्य बाबुओं के भरोसे न छोड़ें। आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाती है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, एसीएमओ/जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जेएस बक्शी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, अधिशासी अधिकारी न0पा0 निहालचन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here