अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- अभियोजन के अपर निदेशक नीरज कुमार एवं संयुक्त निदेशक धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से कलेक्ट्रेट स्थित उनके दफ्तर में ज़िले में नवागंतुक अभियोजन अधिकारियो के दल ने मुलाकात की।डीएम ने कहा कि अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए। जिले में कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित होकर काम करें। निर्देश दिया कि गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके। वही ई-प्रासी क्यूशन डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए समयबद्धता से सुनिश्चित कराएं।डीएम ने नवागंतुक जेष्ठ अभियोजन अधिकारी श्रीमती शहला समी, अभियोजन अधिकारी राजेश कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी अखिलेश कुमार विजय कुमार चावर्क आजाद को अभियोजन को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रण दिलाया।