स्वीकृत धनराशि का बहुआयामी उपयोग करें अधिकारी- डीएम

0
145

अवधनामा संवाददाता

विकास कार्यों की समीक्षा

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि विकास कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि का उचित इस्तेमाल किया जाये। किसी कीमत पर धन की बर्बादी ना हो। उन्होंने नगर निकायों में निर्माणाधीन पार्क में ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट आदि विकास कार्य कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने विकास कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि का बहुआयामी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मशीन की खरीदारी के संबंध मे एडीएम देवीदयाल वर्मा को निर्देशित किया कि उपकरण की उचित खरीदारी की जाये और उपकरण खरीद के सापेक्ष कितना कार्य किया जा रहा है इसकी रिपोर्ट मगवाई जाये।
डीएम ने कहा कि नगर निकायों में निर्मित पार्क में चबूतरे भी बनाए जाए जहां से योग व अन्य किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा व अधिशासी अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

राज्य सूचना आयुक्त का आगमन 24 फरवरी को

कुशीनगर। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह का जनपद कुशीनगर में आगमन दिनांक 24 फरवरी को सायंकाल होगा तथा रात्रि विश्राम जनपद मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में करेंगे। राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दिनांक 25-02-2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 तथा उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। तत पश्चात अपरान्ह 3 बजे से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here