अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्य पूर्ण करें : कमिश्नर

0
202

अवधनामा संवाददाता

गौशालाओं में कटिया हटाकर स्थायी कनेक्शन कराने के निर्देश
दुग्ध विकास विभाग की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी
अटल आवासीय विद्यालय में खराब विद्युत आपूर्ति तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश
कलैक्ट्रेट में आयेाजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर से विकास कार्यों को परखा

ललितपुर। मण्डलायुक्त झांसी डा.आदर्श सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिए डीएम व सीडीओ पर निर्भर न रहें, अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की शिकायत मिली है, सम्बंधित अधिकारी बैठक के उपरान्त ही मौके पर निरीक्षण कर दुरुस्त करायें। इस दौरान कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, मण्डलायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर कायम रखने व प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही कर-करेत्तर/राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा करते हुए मासिक लक्ष्य प्राप्ति के साथ ही प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेट में प्रगति बढ़ानें तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सीडीओ को निगरानी कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिये। नई सड़कों के निर्माण में जनपद की स्थिति संतोषजनक रही, सेतुओं के निर्माण में जनपद ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। कायाकल्प के तहत मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पूर्व एवं वर्तमान की स्थिति आधारित पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने दुग्ध विकास विभाग की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि स्टेट स्किल डेवलपमेंट में ललितपुर ए तथा झांसी डी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ललितपुर बी, झांसी ई तथा टेल तक नहरों के संचालन में ललितपुर ए तथा झांसी बी रैंकिंग में रहा। मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों को रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं की समीक्षा में बताया गया कि टीकाकरण अभियान में आशाओं द्वारा फॉलोअप की स्थिति ठीक नहीं है, साथ ही विकासखण्ड मड़ावरा में जन्म पंजीकरण में प्रगति कम है, मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी स्वयं निगरानी कर कारण स्पष्ट कर निर्धारित समयसीमा के भीतर सुधार करें। गौशालाओं में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन एवं सोलर आधारित आपूर्ति की जा रही है, मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन गौशालाओं में कटिया पर आपूर्ति हो रही है, वहां तत्काल स्थायी कनेक्शन करवाया जाए, साथ ही अभियान चलाकर आवारा गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जेडीसी ऋषिमुनि उपाध्याय, सीडीओ ललितपुर कमलाकांत पाण्डेय, सीडीओ झांसी जुनैद अहमद व जालौन भीमजी उपाध्याय, एडीएम एफआर ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम एफआर झांसी/जालौन, उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, मण्डलीय अधिकारी सहित प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here