Thursday, May 22, 2025
spot_img
Homekhushinagarशांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना कार्य को अंजाम दे अधिकारी : डीएम

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना कार्य को अंजाम दे अधिकारी : डीएम

अवधनामा संवाददाता

मतगणना कार्य में कार्य कर्मचारियों के साथ डीएम व सीडीओ ने किया बैठक

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में नगरीय निकाय की मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मतगणना के संदर्भ में आरओ/एआरओ को सभी आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में आरओ व एआरओ को उनके कार्यों व दायित्व के बारे में बताया गया। इस क्रम में टेंडर वोट की काउंटिंग, एजेंट के द्वारा चैलेंज पर परीक्षण, संदिग्ध मतपत्र, प्रत्याशियों को बराबर मत मिल जाने पर उत्पन्न हुई स्थिति आदि के बारे में सभी आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को मतगणना शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि आंकड़ों के साथ किसी भी प्रकार की गलती ना हो, गलत सूचना किसी भी अवस्था में जारी ना हो, मतपत्रों की गणना उचित तरीके से की जाए, काउंटिंग एजेंट से आवश्यक रूप से हस्ताक्षर लिए जाए, शत प्रतिशत पारदर्शी पूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो। चुनाव नतीजों के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरण में सावधानियां बरती जाएं। डाटा फीडिंग ससमय व शुद्ध रूप में हो, सभी अधिकारीगण ससमय मतगणना केंद्र पर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी सभी उपस्थित आर ओ/ए आर ओ व अन्य अधिकारी गणों को मतगणना हेतु अपनाए जाने वाली सावधानियां/सतर्कताओं व चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular