अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त किये जाने हेतु 16 नवम्बर 2022 को आयोजित बैठक के अनुपालन एवं गड्ढामुक्ति की प्रगति हेतु विधायक रामरतन कुशवाहा के द्वारा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मण्डी परिषद एवं नगर पालिका परिषद के अभियन्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधायक द्वारा विभागों के गड्ढामुक्ति की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश की सड़क पूर्ण रुप से गड्ढामुक्त हों, इसके लिए शासन स्तर पर अनवरत प्रयास किये जा रहे हैं, इन प्रयासों में अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी निभायें और सरकार की मंशानुरुप कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के प्रमुख मार्गों सहित अन्य मार्गों की निगरानी करें। विधायक ने प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागों को गड्ढामुक्ति के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं समस्त मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखने हेतु प्रत्यनशील रहने को कहा, जिससे जनपद वासियों को आवागमन हेतु सुलभ मार्ग उपलब्ध रहें। बैठक में डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मण्डी परिषद एवं नगर पालिका परिषद के अभियन्ता अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।