पीडित सर्राफा व्यापारी से मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी

0
138

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सुमेरपुर हमीरपुर। डकैती के शिकार हुऐ पौथिया के सर्राफा व्यापारी के घर पहुंच कर सुमेरपुर व्यापार मंडल के लोगो ने दंपति से मुलाकात कर उन्हें हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया और सदर विधायक तथा थानाध्यक्ष ललपुरा से भेंट कर डकैती की बड़ी घटना का खुलासा करने की मांग की।
 नगर उद्योग व्यापार मंडल सुमेरपुर के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ,अनिल परनामी जी ,अनुज गुप्ता, चित्राशू खरे,सरार्फा संघ के अध्यक्ष राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद सोनी स्वानेश सोनी शुनील सोनी,रवि,अजय आदि पदाधिकारी डकैती की घटना की खबर पाकर ग्राम पौथिया के पीड़ित सर्राफा व्यापारी सुशील सोनी के घर पहुंचे और घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर उन्हें हर तरह का सहयोग करने आश्वासन दिया और कहा कि व्यापार मंडल उनके साथ है, जब भी आवश्यकता पड़ेगी व्यापार मंडल उनके साथ खड़ा मिलेगा, इसके बाद व्यापार मंडल के लोग सदर विधायक डाक्टर मनोज कुमार प्रजापति जो पौथिया के ही निवासी हैं उनसे मिलकर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पहल करने की मांग की, इसके साथ ही व्यापार मंडल के लोग थाना l ललपुरा पहुंचकर थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव से मुलाकात की और डकैती की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। गौर तलब है कि रविवार की रात को आधा दर्जन से अधिक असलहा धारी बदनाशो ने सर्राफा व्यापारी के धर में घुस कर क़रीब लाख से अधिक का जेवरात लूट कर ले गए थे, दंपति के साथ मारपीट भी की थीं, अपराध कम दिखाने के चक्कर मे पुलिस ने पहले धारा 460 में मुकदना दर्ज किया था किन्तु बाद में आई जी के निर्देश पर धारा 395 डकैती का मुक़दमा दर्ज किया था, दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है, कब तक सफलता मिल पाती है वक्त पर पता चलेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here