नामांकन की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
95
Officers inspected for the preparation of nomination
अवधनामा संवाददाता
रूद्रपुर देवरिया। (Devariya) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के नामाकन को लेकर रूद्रपुर विकाश खण्ड पर हो रहे तैयारी का जायजा रविवार को एस डी एम व सी औ ने लिया।
मलूम हो कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नामाकन 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को रुद्रपुर विकाश खण्ड पर होना है ।
 उपजिलाधिकारी सजीव उपाध्यय ने कहा कि नामांकन न्याय पंचायत वार होना है जिसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है भीड़ को रोकने हेतू वैरेकेटिग की गयी है नामाकन मे केवल प्रत्यासी व प्रस्तावक ही जायेगे।
उपाध्याय ने कहा नामांकान कोविड-19, का पालन कराया जायेगा नामांकन का कार्य प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा  कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अन्दर प्रवेश नही कर सकेगा। मोबाइल का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। द ड्युटी मे लगे अधिकारी कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करे।
     क्षेत्राधिकारी आम्विका प्रासाद ने कहा कि पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी वाहन निर्धारित पार्किंग सतासी इण्टर कालेज के प्रागण मे लगेगे  कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश नही करेगा
   निरीक्षण दौरान  खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्र सहित विकास खंड कर्मी  उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here