सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को प्रभावी कदम उठायें अधिकारीः डीएम

0
87

 

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि हम लोंगो की थोडी सी भूल में बडी से बडी घटनायें हो जाती हैं, जिसमें व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है ताकि किसी भी र्प्रकार घटना से बचा जा सकेे। उन्होंनेे कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी प्राप्त निर्देशानुसार अपने-अपने से सम्बन्धित दायित्वों को भली प्रकार निर्वहन करें तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित हो रही घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोंगो में जन जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। सभी को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जन को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन, इलेेक्ट्रानिक चौनल तथा होर्डिंग, सोशल मीडिया, पम्पलेट, हैण्डबिल तथा एल0ई0डी0 डिस्प्ले के द्वारा लोंगो को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाशंकर त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक  श्रीनिवास मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्त, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्टेेªट सुधीर कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here