Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeItawaउद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

अवधनामा संवाददाता

इटावा। रेलवे माल गोदाम रोड पर एक होटल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजित किया गया।जिसमें
जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित के अनुमोदन पर जिला महिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाह व जिला युवा अध्यक्ष श्री रियाज अहमद को मनोनीत किया गया।प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के नगर आगमन पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत इकाई के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने होटल ममाज पर पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश से व्यापारी समस्याओं को इकट्ठा कर केंद्र व प्रदेश सरकार के सम्मुख समस्याओं को उठाने की रणनीति देखी जाएगी तथा भविष्य में होने वाले आंदोलनों की रूपरेखा तय की जाएगी।फूड एक्ट पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि खेती में इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक वह रसायनिक खादों के मानक तय नहीं है अंधाधुन कीटनाशक व रासायनिक खादों का प्रयोग खेती में हो रहा है खाद्य पदार्थों का व्यापार करने वाले फल सब्जी मसाले दाल चावल हलवाई मिठाई बेकरी कन्फेक्शनरी आटा मिल दाल मिल चावल मिल आदि सभी का समान खेती से प्राप्त उत्पादों से तैयार होता है भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है तब किस आधार पर खाद पदार्थों के मानक तय कर व्यापारियों की सैंपलिंग की जाती है खाद पदार्थों का कारोबार करने वाले व्यापारियों की सैंपल करने से पहले खेती मैं इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक व रसायनिक खादों के मानक तथा पैदा होने वाले खाद पदार्थों के मानक नए सिरे से तय कीए जाएं
फूड एक्ट में सीलबंद माल के सैंपल फेल होने पर व्यापारियों को अपराधी ना बनाया जाए कंपनी के खिलाफ वाद दर्ज किया जाए।जीएसटी अधिकारी पूरा टैक्स जमा होने के बाद भी मानवीय भूल के आधार पर गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली न होने पर जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई कर रहे हैं कहते हैं कि सरकार ने जुर्माने के टारगेट तय किए हैं व्यापार ईमानदारी से काम कर पूरा टैक्स दे रहा है तब उससे मानवीय भूलों के आधार पर जुर्माना वसूल करना अमानवीय वे अपराधिक कृत्य हैं अधिकारियों का काम नियमों का पालन करवाना है ना कि अपनी तरफ से कमी ढूंढता डंड जुर्माने से व्यापारी का उत्पीड़न करना है
2017-18 के केसों में मिसमैच के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है 2017-18 के एसेसमेंट ईयर को ट्रेंनिंग पीरियड मानकर सभी मामलों को समाप्त करने के आदेश पारित होने चाहिए।
इस अवसर पर जिलामहामंत्री एड.रिषी पोरवाल,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिलाउपाध्यक्ष संजय वर्मा,हाजी शेख आफताब,प्रदीप यादव,नितिश पुरवार, राजीव यादव,गुड्डू मंसूरी,राजेश पोरवाल, अतुल जैन बजाज,भारतेंद्र भारद्वाज, अंकित यादव,राहत हुसैन रिजवी,मंदीप सिंह, लखन सोनी,वी के यादव,वरूण राज,राजा गुप्ता, चेतन जैन,अनिल दिवाकर,विपिन कुशवाहा,छोटू यादव, रफत अली,उमाकांत दीक्षित,देव गुप्ता, सौरभ दुब,प्रतीक गुप्ता,सैय्यद लकी,जैनुल आबदीन,डी एस चौहान,अवधेश कुशवाहा,कफील खान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular