अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। बीते गुरुवार को कस्बे के सेंट पाल्स स्कूल और वहीं पर बने गिरजाघर में प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक जागरण की आड़ में हो रहे धर्मांतरण का विरोध करते हुए विहिप ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक एक ज्ञापन एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।हालांकि इसके पहले भी गिरजाघर में ऐसे आरोप लग चुके हैं जिसके चलते कस्बे के युवाओं में खासा आक्रोश है।
कस्बे के हिंदूवादी संगठनों के आशीष सिंह, सुंदरम सिंह,हरिमोहन, मोनू गुप्ता, गुड्डू ठाकुर सहित लगभग एक दर्जन युवाओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक एक ज्ञापन एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को सौंपा,जिसमें मांग की गई है कि बीते गुरुवार को कस्बे के गिरजाघर की स्थापना को लेकर एक तीन दिवसीय प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पूरे बुण्देलखण्ड से तमाम ईसाई समुदाय के लोग और धर्मांतरण कर ईसाई बने हुए लोग भी आए थे।
संगठनों के नेताओं का आरोप है कि इस प्रार्थना सभा में दलितों को साम,दाम,दण्ड, भेद की नीति अपनाकर सेंट पाल्स स्कूल के प्रधानाचार्य अभिनव दास द्वारा ईसाई बनाया जा रहा था।
युवाओं का आरोप है कि जब उन्होंने बांदा जिले के अतर्रा निवासी अभिषेक वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने उन्हें भी ईसाई धर्म में शामिल करने की बात कही जिसकी वीडियो रिकार्डिंग साक्ष्य के रूप में उनके पास है।इतना ही नहीं उसके बाद मौके पर आये सेंट पाल्स स्कूल के प्रधानाचार्य अभिनव दास ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए राम,काली मां सहित अन्य धार्मिक देवी देवताओं का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।इतना ही नहीं उसके बाद अभिनव दास ने मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए उक्त युवाओं के विरुद्ध कोतवाली में झूठी तहरीर भी दी है।जिससे कस्बे के युवाओं में खासा आक्रोश है।हिंदू संगठनों के युवाओं ने कस्बे में चल रहे धर्मांतरण के इस कथित अड्डे के साथ सेंट पाल्स स्कूल बंद कराने की मांग करते हुए सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।