अवधानामा संवाददाता
हमीरपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त मास्टर ट्रेनरों एवं लेखपालों को ईवीएम एवं वीवीपैट व कमिसिनिंग का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला उपस्थिति में में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त मास्टर ट्रेनरों एवं लेखपालों को ई0वी0एम0/कमिसिनिंग व नये मास्टर ट्रेनरों को बैलेट यूनिट,कंन्ट्रोल यूनिट,वी0वी0 पैट आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लेखपालों को कमिसिनिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वी0वी0 पैट की नॉब को प्रक्रियाशील की स्थिति में क्षैतिज रखना है तथा क्रियाशील स्थिति में उर्ध्वाधर स्थिति में रखना वी0वी0 पैट को बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट से किस प्रकार जोड़ा जाना है तथा वीवी0 पैट के बायें तरफ बैलेट यूनिट रखा जाना है एवं ई0वी0एम0 की सीलिंग किस प्रकार की जानी है, एड्रेस टैग कहॉ पर लगाना है तथा कैरी बैग में सुरक्षित रखकर परिवहन किया जाना है। ईवीएम से सम्बन्धित समस्त प्रकार के कार्य बताए गए तथा लेखपालों को सीलिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया साथ ही नए मास्टर ट्रेनर को भी प्रशिक्षण दिया गया मशीन के आने वाले बिभिन्न प्रकार के एरर एवं उनके निदान के बारे में जानकारी दी गई यह प्रशिक्षण श्री बी एस दिवाकर डीएमएलटी हमीरपुर द्वारा अपनी टीम के साथ दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने लेखपालों व मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की ई0वी0एम0 से संबंधित शंका हो तो उसका समाधान कर लें। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से ई0वी0एम0 से संबंधित प्रश्न पूॅछ कर उनका समाधान किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव,जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ,परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, संबधित तहसीलदार,नायब तहसीलदार, कानूनगो सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।