निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

0
153

अवधनामा संवाददाता

आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करें सुनिश्चित- सामान्य प्रेक्षक

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65-कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य चुनाव प्रेक्षक दीपांकर चौधरी ने सोमवार को निर्वाचन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगाए गए एकल परमिशन विंडो टीम, (वीवीटी) वीडियो अवलोकन टीम, (एमसीएमसी) मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर, सी विजिल शिकायत टीम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एफएसटी एवं एसएसटी टीम एवं चुनाव के दृष्टिगत लगाई गई सभी टीम अनुपालन करे, सभी टीम के नोडल अधिकारी को दिए गए जिम्मेदारियों का निर्वाहन कुशलतापूर्वक संपन्न करें। कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होंने बताया की उनका मोबाइल नंबर 9450831507 है। इनके लाईजनिंग अधिकारी अजय सिंह उप निबंधक पडरौना है। प्रवास पथिक निवास पर है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद कुशीनगर में लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होगा। जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कानून व्यवस्था व शांति हेतु, अवैध सामग्रियों के वितरण व प्रलोभन आदि से सम्बन्धित विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में सामान्य प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 9450831507 पर सूचित कर सकता है। इनके लाईजनिंग अधिकारी के मोबाइल नम्बर 94578 63668 पर भी संपर्क कर सूचित किया जा सकता है। साथ ही पथिक निवास में निर्धारित विजिटिंग आवर्स प्रातः 10 बजे से 11.00 बजे में मुलाकात कर अपनी शिकायत/जिज्ञासा/बात रख सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here