नवनिर्वाचित नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

0
178

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बबेरू नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं 16 वार्डों के सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को बबेरू उप जिलाधिकारी के द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बबेरू कस्बे के कमासिन रोड नगर पंचायत कार्यालय के पास शुक्रवार को रामलीला मैदान में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूर्य पाल सिंह यादव एवं 16 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद एवं सपा पूर्व प्रदेश महासचिव रामअवतार शिवहरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा एवं किरण यादव लाखन सिंह मौजूद रहे। वही नवनिर्वाचित नगर पंचायत के अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव को बबेरू उप जिलाधिकारी रावेद्र सिंह के द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही 16 वार्डों के सभी सदस्यों रजोल देवी, कुलदीप सिंह ,आकाश चौरसिया,रामकृपाल मौर्य,रिंकू राजपूत,संगीता देवी,शिवशंकर सोनी, फूला देवी,उमेश गुप्ता, रोशनी देवी, रमेश कुमार,रुचि पटेल,ज्ञान प्रकाश,वीरशाल सिंह,शांति देवी,ज्ञानमती को भी शपथ दिलाई गई, इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव के द्वारा आभार प्रकट किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर पुलिस बल मौजूद रहा। वही संचालन का कार्यभार चंद्र मोहन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here