Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनवीन बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

नवीन बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

उरई (जालौन)। नवीन बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि एसडीएम विनय कुमार मौर्य एवं कृष्ण चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार एसके मिश्रा एवं नायब तहसीलदार गौरव कुमार उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने कहा, न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वे न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा हैं और समाज में कानून के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य भी करते हैं। उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेगी। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आवेश कुमार त्रिवेदी, महामंत्री लोकेंद्र सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष ओम नारायण सक्सेना, सहमंत्री प्रशासन आदित्य कुमार सिंह, मीडिया जयनारायण वर्मा, पुस्तकालय सुशील त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य मानवेंद्र सिंह सेंगर व विजय सिंह, कनिष्ठ सदस्य पद पर राजेंद्र दूरबार व जगदीश प्रसाद साहू ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति ने कहा, वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे। बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

समारोह में योगेशचंद्र त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, सुरेश सिंह सेंगर, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, गोविंद चतुर्वेदी, एपी सिंह, नंदराम पाल, राकेश मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव, विद्यासागर पांडेय, जय कुमार राठौर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular