ग्रामीणां को दिलाई गई जलसंरक्षण की शपथ

0
128

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। अविरल जल अभियान के तहत ग्राम परसौली गांव में जल संरक्षण गोष्ठी हुई यहा प्रधान ने ग्रामीणों को जल सरक्षणके लिए प्रेरित किया और उन्हेशपथ दिलाई। वही सचिव ने कहा जल है तो कल है इसलिए खुद संकल्प लें और दूसरों को दिलाएं कि अब वर्षा की हर बूंद सहेंजेगे।
कमासिन ब्लाक के परसौली गांव मे प्रधानरेखा देवी और सचिव ओमकारेश्वर की उपस्थिति में अविरल जल गोष्ठीहुई इसमें ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीणशामिल हुए प्रधान रेखा देवी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए मेड़बंदी खेत तालाब योजना प्राचीन तालाब खुदाई कुआं मरम्मत व अमृत सरोवर व सोक पिट आदि के बारे में लोगों को प्रेरित किया कहा कि भविष्य सुरक्षितकरने के लिए पानी की हर बूंद को सुरक्षित रखे क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी ने शपथ दिलाई इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम यादव सदस्यमुन्ना यादव श्रवण कुमार महेश सहित सदस्य मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here