सेठ बद्रीप्रसाद कॉलेज के एन एस एस कैंप में दिलाई नशामुक्ति की शपथ

0
21
उरई( जालौन)।सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा तृतीय सामान्य एक दिवसीय शिविर में ‘नशामुक्ति’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया गया।
मां शारदा की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर संगोष्ठी की शुरुआत की गई। बतौर मुख्य अतिथि डीवी कॉलेज उरई के सहायक प्राध्यापक डॉ हरीश श्रीवास्तव ने कहा, युवा विभिन्न प्रकार के नशों में लिप्त होकर न केवल खुद का बल्कि घर, समाज और देश का भविष्य चौपट कर रहा है। युवाओं को नशा छोड़ने के प्रति जागरूक होना होगा। स्वयंसेवक शिवेंद्र पाल ने कहा, आज न केवल भारत बल्कि समूचा विश्व नशे के बढ़ते प्रचलन की त्रासदी से जूझ रहा है। सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी ही नशे की लत का शिकार है जो उनके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। युवाओं को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने और होने की जरूरत है। प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह निरंजन ने कहा, यदि आज नशे को तिलांजलि नहीं दी गई तो आने वाला कल बहुत ही भयानक होगा। नशामुक्ति के लिए व्यापक मुहिम छेड़ने की जरूरत है। संचालन मनोज कुमार ने किया। इस दौरान राधेश्याम पटेल, धर्मेंद्र निरंजन, राघवेंद्र, रामदेव सिंह, इशांत कुमार, संतोष कुमार कदीम, दिनेश बाबू, मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, पूनम देवी, सत्यप्रकाश, दीपक, संजय कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, अजय कुमार, अनुष्का, रक्षा, रिया, अनुराग, अतुल, अभिषेक, छाया, केशव, खुशी, कुसुम, गौरी आदि रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here