अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सड़क परिवहन राजमार्ग मन्त्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्री हंस शैक्षणिक एवं सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालीका इण्टर कालेज सतरिख एवं कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल पब्लिक कालेज बाराबंकी मे किया गया।
दोनों विद्यालयों में संस्था के विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओ तथा शिक्षको ने सड़क सुरक्षा नियमो तथा इनके महत्व को समझाया। छात्र-छात्राओं के बीच एस्से तथा ड्राईंग कम्पटीशन का आयोजन करके प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को
पुरस्कृत किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों की सटीक जानकारी के पम्प्लेट्स बाँटकर तथा पोस्टर लगाकर सभी को जागरूक किया गया ।” कार्यक्रम के अन्त मे संस्था प्रबन्धक पंकज तिवारी द्वारा दोनो विद्यालयों के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक गणो को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की सामूहिक शपथ दिलायी गयी ताकि भारत सरकार का उद्देश्य एवं संस्था का सार्थक प्रयास कि लोग जागरूक हो तथा दुर्घटनाओं में कमी आये साथ टी लोगो को जीवन हानि से बचाया जा सके यह सफल हो सकेगा। साथ ही यह बताया कि ऐसे ही कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विद्यालयों में तथा ग्राम पंचायतो में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन करके लोगो को जागरूक किया जायेगा।