ललितपुर। मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार जीआईसी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन एडीएम अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 08 से 12 तक के 1815 छात्रों ने प्रतिभाग किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को 18 वर्ष से कम उम्र की आयु में वाहन न चलाये जाने एवं अपने अभिभावकों को वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट/सीटवेल्ट लगाये जाने हेतु प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी, चिन्हों के सम्बन्ध में उपस्थित छात्रों को जागरूक किया। एआरटीओ ने 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को वाहन न चलाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब ओ.पी. चौधरी, डीआईओएस ओ.पी. सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार के अलावा यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया। जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों राजकीय महाविद्यालय पुलवारा, राजकीय महाविद्यालय ललितपुर, राजकीय महाविद्यालय तालबेहट, नेहरू महाविद्यालय, श्रीदीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय, सुदर्शन डिग्री कालेज बांसी, पहलवान महाविद्यालय तथा अन्य संस्थानों में भी उक्त आदेश के अनुपालन में मानव श्रंृखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को दिलायी शपथ
Also read