नव निर्वाचित सदस्यो को दिलाई गई शपथ

0
343

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ़ में नव निर्वाचित सदस्यो शपथ ग्रहण समारोह मानहारोवर होटल, शिधारी के सभागार में दिन के 12 बजे से 3 बजे तक भव्य समारोह में स्था में किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि राम सरोज जी, मुख्य अतिथि मा० अम्ब अली अपर आयुक्त ग्रेड-2 (अपील) आजमगढ़, उनकी उपस्थिति में उमाशंकर मापन जी वरिष्ठ अधिवक्ता एक्डर कंमेटी के चेयरमैन की अध्यक्षता में राजन ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेन्द्र श्रीवास्तव एवं महामंत्री उमेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयभोबिन्द सिंहे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक राम, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सहमंत्री. अनूप कुमार विश्वकर्मा कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, – रमेश राम, राम प्रताप राय, आलोक रंजन, रामनाथ यादव पदन कार्यकारिणी सदस्यरू- श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार मिश्र, आजमकुमार एल्डर कमेटीरू-ज्ञानचन्द्र यादव, विजयकुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि को एल्डर कमेटी के नेयरमैन एवं सम्भागीय अध्यक्ष के अटा शपथ ग्रहण कराया गया इस मौकै पर पर दो डिस्ट्रिक्ट टेनिस बार के सदस्य एवं अध्यक्षध्मंत्र, दिवानी बार के अपनध्मंत्री कलेक्ट्रेट वार के अध्धयन) मानी भी राज्य ग्रहय समारोहमे उपस्थित थे उपकाश के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विकाश कुमार अग्रवाल भी भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here