यूनिक किड्स स्कूल में संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

0
158

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। शिक्षण संस्था यूनिक किड्स स्कूल में संविधान दिवस पर बच्चों व अभिभावकों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
स्थानीय गोपाल नगर, नुमाइश कैम्प स्थित यूनिक किड्स स्कूल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसके बाद 26 नवम्बर 1950 से इसे लागू किया गया था। इसलिए हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सभी अभिभावकों व बच्चों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिम्पल मकानी, यूनिक किड्स स्कूल की प्रधानाचार्य हरसिमरत कौर चौहान, चेतना भूटानी, महिमा चांदना, मोनिका नरूला, वंशिका चौहान, मीनाक्षी, दीपिका सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here