अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को आइडियल हाई स्कूल मसौली मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। यातायात नियमों के सभी को शपथ दिलाई। कभी यातायात नियम नही तोड़ेंगे एवं उनसे अपेक्षा की आप अपने परिवार आस-पड़ोस में भी यातायात के नियमों से उनको अवगत कराएंगे उन्होंने छात्रों से कहा कि बाईक चलाते समय हेलमेट का अवश्य तथा ट्रिपल सवारी न करे। इसके अलावा बिना लाइसेंस एवं कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाये और निर्धारित गति से वाहन चलाये। इसके अलावा चार पहिया के वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। शराब के नशें में वहानों को बिल्कुल न चलायें।वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे गए व सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।
कांस्टेबल करुणेंद्र पटेल ने कहा कि साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। महिला सिपाही कल्पना ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर हेड कांस्टेबल पप्पू दीवान, विद्यालय प्रबन्धक इम्तियाज वारिस, प्रधानाचार्य शिव राम विश्वकर्मा, रोली अवस्थी सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।01