लखनऊ/कानपुर, जाने माने परफोर्मेन्स आईवियर ब्राण्ड ओकले और भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के कप्तान एवं ओकले के ब्राण्ड अम्बेसडर रोहित शर्मा ने अच्छी विज़न (ठीक से देखने की क्षमता) के बारे में जागरुकता बढ़ाने तथा उन स्थानों पर स्थायी विज़न केयर (आंखों की देखभाल) को सुलभ बनाने के लिए वन साईट एस्स्लिोर लक्ज़ोटिका फाउन्डेशन के साथ साझेदारी की है, जहां ये सुविधाएं आज भी उपलब्ध नहीं हैं। अच्छी विज़न मनुष्य का बुनियादी अधिकार है, दुनिया भर में 2.7 बिलियन लोग ऐसे हैं जिनकी विज़न यानि आंखों की नज़र ठीक नहीं है। जिन्हें इसे ठीक करने के लिए सही लैंस की ज़रूरत है। आंखें कम़ज़ोर होने की वजह से हर तीन में से एक व्यक्ति अपनी पूर्ण क्षमता का सही उपयोग नहीं कर पाता, जबकि 80 फीसदी मामलों में मौजूदा समाधानों से उनकी समस्या को हल किया जा सकता है। अध्ययनों से पता चला है कि साफ दिखने से पढ़ाई, नौकरी में परफोर्मेन्स और यहां तक कि कमाने की क्षमता में भी सुधार होता है। अगर छात्रों की नज़र ठीक हो तो वे स्कूल में दोगुना तेज़ी से सीखते हैं, काम करने वाले व्यक्ति की उत्पादकता 35 फीसदी बढ़ जाती है और उनकी कमाई की क्षमता 20 फीसदी तक अधिक हो जाती है। आंखों की जांच और चश्मे ऐसे शक्तिशाली उपकरण हैं जो लोगों को शिक्षा और रोज़गार के साथ सशक्त बनाकर गरीबी से बाहर निकाल सकते हैं। ‘‘हम सभी के लिए, खासतौर पर बच्चों के लिए आंखों की देखभाल को सुनिश्चित करना चाहते हैं, क्योंकि उनका समग्र विकास ही उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करता है। वनसाईट एस्सिलोर लक्ज़ोटिका फाउन्डेशन में हम आंखों की देखभाल में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। हम उच्च गुणवत्ता की आई केयर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कई राज्य सरकारों जैसे महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर के साथ साझेदारी भी कर रहे हैं। अपने बच्चों के कल्याण में निवेश कर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्जवल भविष्य में योगदान देना चाहते हैं।’’ श्री नरसिम्हन नारायणन, अध्यक्ष, एस्सिलोर लक्सोटिका दक्षिण एशिया।