नर्सिंग छात्राओं ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

0
19
गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ  विश्वविद्यालय गोरखपुर के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में बेसिक बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत 30 छात्राओं ने जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घुरवा टोला में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक और चार्ट प्रस्तुति की मदद से व्यक्तिगत स्वच्छता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। नर्सिंग छात्राओं ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने के तरीके, दांतों की नियमित सफाई, रोजाना स्नान को लेकर जागरूक किया। छात्राओं ने बच्चों से कहा कि स्वच्छता से हम न केवल खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी बीमारियों से बचा सकते हैं। स्वच्छता को आदत में बदलकर हम एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। इस आयोजन का मार्गदर्शन शिक्षिकाओं खुशबू, समरीन, अभया और श्रद्धा ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here