अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। हर वर्ष की भांति इस बार भी महिला जिला चिकित्सालय में नर्सिंग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया की फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल (12 मई 1820-13अगस्त 1910) को आधुनिक नर्सिग आन्दोलन का जन्मदाता माना जाता है। दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” (दीपक वाली महिला) के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म एक समृद्ध और उच्चवर्गीय ब्रिटिश परिवार में हुआ था। लेकिन उच्च कुल में जन्मी फ्लोरेंस ने सेवा का मार्ग चुना। 1845 में परिवार के तमाम विरोधों व क्रोध के पश्चात भी उन्होंने अभावग्रस्त लोगों की सेवा का व्रत लिया। दिसंबर 1844 में उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को सुधारने बनाने का कार्यक्रम आरंभ किया था। 13 अगस्त 1910 (उम्र 90)पार्क लेन, लंदन, यूनाइटेड किंगडम मृत्यु हुई नाइटेंगल के जन्मदिवस पर हर साल की तरह महिला जिला हॉस्पिटल में नर्सिंग दिवस मनाया गया इस मौके पर नर्सों ने ब्लड डोनेट किया इसमें महिला अस्पताल सीएमएस डॉ आर पी वर्मा डॉ आसाराम शीला श्रीवास्तव पूनम गुप्ता सुनीता त्रिपाठी राजकुमारी वर्मा पुष्पा सेन नंदनी त्रिपाठी मोनिका विमला गीता मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे ।