देवबंद में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, कई इलाके हुए सील

0
81

Number of infected people increasing in Deoband, many areas sealed

 

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। शनिवार को भी प्रभावित तीन इलाकों में सीलबंदी की कार्रवाई की गई। नगर में दर्जन भर प्वाइंट सील हो चुके है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है। नगर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर क्षेत्र के करीब 300 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेट है। जबकि छह संक्रमितों हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोविड हॉस्पिटल रेफर किया गया है। शनिवार को आई रिपोर्ट में भी कोरोना के 68 नए केस पाए गए। कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन प्रभावित इलाकों को सीलबंद कर रहा है। शनिवार को शिक्षक नगर, उग्रसैन विहार और कैलाशपुरम की कई सड़कों को बैरिकेडिंग आदि लगाकर सील किया गया। एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है उन गली मोहल्लों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
——
जागरूकता : लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
देवबंद : सीएचसी देवबंद में वैक्सीन समाप्त होने के बाद शुक्रवार देर शाम वैक्सीन केंद्र पर पहुंची तो शनिवार को वैक्सीन लगाने वाले लोगों को तांता लग गया। सीएचसी समेत अन्य केंद्रो पर लक्ष्य से अधिक कोरोना से बचाव को लोगों ने वैक्सीन लगवाई। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि सीएचसी में 249, रणखंडी गांव में 30, कुरडी में 200 और जड़ौदा जट्ट में 150 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। शनिवार को 600 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था लेकिन 629 लोगों ने वेक्सीन लगवाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here