एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी उस्मान अली के पक्ष में हुआ नुक्कड़ सभा ।

0
289

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र सोमवार को नगर पंचायत के सफाई कालोनी से एनडीए के प्रत्याशी उस्मान अली के पक्ष में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा में उपस्थित वक्ताओं में दिनेश जैन,सोनी रावत, विकास चौबे आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर के चहुंमुखी विकास के लिए आप लोग एनडीए के प्रत्याशी उस्मान अली को भारी मतों से विजई बनावें क्योंकि एनडीए गठबंधन की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर योजनाओं को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है वहीं उस्मान अली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में समाज के पिछड़े शोषित वंचित लोगों के जीवन में खुशहाली के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसको और गति देने के लिए चोपन नगर पंचायत के भाजपा , निषाद पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी का चुनाव निशान भोजन भरी थाली और सभी सभासदों का चुनाव निशान कमल के फूल को विजई बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है जिससे चोपन का और तेजी से विकास हो सके वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मी बंधुओं का जो सम्मान देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया वही सम्मान चोपन नगर पंचायत अपने सफाई कर्मचारी बंधुओं के साथ करने के लिए प्रतिबद्ध है रेलवे कालोनियों के सुंदरीकरण में आ रही बाधा को भारत सरकार रेल मंत्रालय से बात कर हर हालत में दूर किया जाएगा नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम चौधरी ,महिला मोर्चा प्रमुख सोनी रावत ,मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, अमर शर्मा ,राधारमण पांडे ,अनूप दुबे, संतोष वर्मा , विकास सिंह छोटकू इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here