एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा स्थापना दिवस के अवसर मिरेकल ऑन व्हील चेयर शो का किया गया आयोजन

0
192

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/विंध्यनगर एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा एनटीपीसी के 49वां एवं एनटीपीसी विंध्याचल के 42वां स्थापना दिवस के अवसर पर मानव संसाधन विभाग एवं विंध्य क्लब के सहयोग से परियोजना के उमंग भवन सभागार में मिरेकल ऑन व्हील चेयर शो का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, परियोजना प्रमुख(रिहंद) श्री पंकज मेदिरत्ता, अध्यक्षा(वर्तिका महिला मण्डल) श्रीमती अनीता मेदिरत्ता रहे। साथ ही महाप्रबंधक( प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज, सभी महाप्रबंधकगण, प्रधानाध्यापक गण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर दिव्यांगों द्वारा विश्व प्रसिद्ध व्हीलचेयर डांस शो के लिए संस्थापक एवं निदेशक (मिरेकल ऑन व्हील चेयर) मोहम्मद सैयद सलालुद्दीन पाशा एवं उनकी टीम को आमंत्रित किया गया था। जिसमें दिव्यांग कलाकारों ने अपने एक्टिंग के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी नें जमकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और खूब हंसे। इस कार्यक्रम को सभी नें खूब सराहा।
यह मिरेकल ऑन व्हील्स भारत की पहली पेशेवर समावेशी नृत्य थिएटर शिक्षा है। यह संगठन दिव्यांग लोगों की क्षमताओं को बढ़ावा और प्रेरणा दे रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य इन दिव्यांग कलाकारों को नृत्य के माध्यम से सम्मान और समानता का सशक्तिकरण देकर उनके जीवन में बदलाव लाना है। इन सभी दिव्यांग कलाकारों ने अपने काला के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक समानता पैदा की है। मिरेकल ऑन व्हील्स थिएटर दिव्यांगों के लिए कला एवं संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त की है । मिरेकल ऑन व्हील्स शो ने पूरे भारत, अमेरिका, कनाडा, इटली, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, मस्कट, संयुक्त अरब अमीरात, आदि देशों में प्रदर्शन किया है, जिसके लिए इन्हें राष्ट्रपति भवन में माननीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, श्रीमती प्रतिभा पटेल एवं प्रणब मुखर्जी जैसे महान हस्तियों द्वारा नवाजा गया है। साथ ही मिरेकल ऑन व्हील्स शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज किया है। इसके अलावा यह विभिन्न रियलिटी शोज जैसे- आमिर खान का सत्यमेव जयते, इंडियाज़ गॉट टैलेंट और डांस इंडिया आदि में नजर आ चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आए हुये अन्य अतिथियों हेतु लजीज पकवान की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, सुहासिनी संघ की पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन एवं भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस भट्टाचार्य, एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा, सचिव (विंध्य क्लब) श्री वेदप्रकाश के साथ-साथ विंध्य क्लब के सदस्यगणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here