अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/विंध्यनगर। एनटीपीसी विंध्याचल को 13वें पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया अवार्ड, 2023 के तहत पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया पी आर सी आई द्वारा दिल्ली मे आयोजित दो दिवसीय 17वें ग्लोबल कम्यूनिकेशन कांक्लेव समारोह के अवसर पर राष्ट्र के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल को जनसम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए 03 स्वर्ण पुरस्कार, 01 सिल्वर पुरस्कार एवं 04 ब्रोंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हेल्थ केयर कम्युनिकेशन, स्टोरी टेलिंग, आर्ट कल्चर व सपोर्ट कैंपन, म्यूजिक विडियो, मोटिवेशनल फिल्म, रेडियो, कॉर्पोरेट विडियो एवं टेबल कलेंडर फॉर द इयर अवार्ड आदि विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्राप्त हुआ।
यह पुरस्कार एनटीपीसी-विंध्याचल की कार्यपालक(नैगम सम्प्रेषण) सुश्री शिक्षा गुप्ता ने प्राप्त किया । इस समारोह मे देश-विदेश की संचार, विज्ञापन, नैगम सामाजिक दायित्व एवं जन-संचार की विभिन्न विधाओं से जुड़े 200 से अधिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था ।
इस अविस्मरणीय समारोह के दौरान एनटीपीसी-विंध्याचल के अलावा एनटीपीसी-लिमिटेड की अनेक परियोजनाओं ने भी विभिन्न श्रेणियों मेँ पुरस्कार प्राप्त किए, इसके लिए एनटीपीसी-लिमिटेड को इस पुरस्कार समारोह के दौरान हर क्षेत्र मेँ सर्वाधिक पुरस्कार जीतने के लिए कॉर्पोरेट चैंपियन ट्राफी से भी नवाजा गया ।
परियोजना के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे यह पुरस्कार कार्यपालक(नैगम सम्प्रेषण) सुश्री शिक्षा गुप्ता ने महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास के नेतृत्व मे परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार को सौंपा ।
परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मिले इन पुरस्कारों पर नैगम सम्प्रेषण की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मे एक और रत्न जड़ने का काम करेगी । उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मे भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी की ब्रांड इमेज को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी ।