एनटीपीसी विंध्याचल को आईपीएस 2024 समारोह में तीन पुरस्कार से किया गया सम्मानित

0
183
????????????????????????????????????

अवधनामा संवाददाता

एनटीपीसी विंध्याचल को व्यावसायिक उत्कृष्टता में ओवर आल चैम्पिअन अवार्ड से नवाजा गया

सोनभद्र/विंध्याचल एनटीपीसी विंध्याचल को नैगम स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी मुख्यालय द्वारा आईपीएस 2024 समारोह के अवसर पर रायपुर में आयोजित किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल को व्यावसायिक उत्कृष्टता में चैम्पिअन एवं ओवर आल एक्सलेन्स अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल को लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है। साथ ही स्वर्ण शक्ति अवार्ड के श्रेणी में ओ एंड एम प्रोडक्टिविटी अवार्ड एवं ओवर आल चैम्पिअन (रनर अप) का खिताब भी विंध्याचल ने अपने नाम किया। इस तरह की सफलताओं का श्रेय एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख एवं कर्मचारियों की वचनबद्धता एवं उत्कृष्ट कार्य शैली तथा समर्पण को जाता है।
पुरस्कार वितरण अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(एनटीपीसी लिमिटेड) गुरदीप सिंह, चेयर पर्सन (सीईए) घनश्याम प्रसाद एवं एनटीपीसी लिमिटेड के सभी निदेशकगण द्वारा क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) एन एस राव एवं कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशकगण एवं विभिन्न परियोजनाओं के प्रमुख व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम वेबकास्ट के द्वारा एनटीपीसी की सभी यूनिटों में सीधा प्रसारण किया गया।
एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए स्वर्णशक्ति आदि विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य निष्पादन, सुरक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत उत्पादन, मानव संसाधन, नैगम सामाजिक दायित्व, राजभाषा, चिकित्सा एवं समय पर उत्थापन के लिए कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास किए जाते हैं। इसी उद्देश्य से यह पुरस्कार केन्द्रीय कार्यालय द्वारा परियोजनाओं को प्रदान किए जाते हैं।
एनटीपीसी विंध्याचल को विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्राप्त अवार्डों पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने सभी परियोजना कर्मियों तथा विभिन्न यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए इसे आगे भी बनाए रखने पर बल दिया। इस पुरस्कार से एनटीपीसी विंध्याचल के सभी कर्मचारी प्रफुल्लित हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here