एनटीपीसी विंध्याचल को जनसम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पीआरएसआई के नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

0
97

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी-विंध्याचल के मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण अनुभाग को पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा भोपाल में आयोजित 44वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल के जनसंपर्क विभाग के समर्पित प्रयासों हेतु प्रदान किया गया। पीआरएसआई नेशनल अवार्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।

यह पुरस्कार एनटीपीसी-विंध्याचल की ओर से कार्यपालक(नैगम सम्प्रेषण) शिक्षा गुप्ता को प्रदान किया। इस अविस्मरणीय समारोह के दौरान एनटीपीसी-विंध्याचल के अलावा एनटीपीसी-लिमिटेड की अनेक परियोजनाओं ने भी विभिन्न श्रेणियों मेँ पुरस्कार प्राप्त किए।

परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चंद्र नायक ने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मिले इन पुरस्कारों पर नैगम सम्प्रेषण की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मेँ एक और रत्न जड़ने का काम करेगी । उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मेँ भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी की ब्रांड इमेज को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here