एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्कूली बच्चों हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
148

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/विंध्यनगर  एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा -2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएसआर विभाग द्वारा सुहासिनी शिशु मंदिर स्कूल, गहिलगढ़ में अध्यनरत छात्र/छात्राओं हेतु स्वच्छता थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ो बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं स्वच्छता पर आधारित खूबसुरत पेंटिंग बनाकर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

तत्पश्चात एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा एक माह के लिए आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 में शामिल सभी बालिकाओं हेतु भी स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता विषय पर आधारित इस पेंटिंग प्रतियोगिताओं में सभी बालिकाओं नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं आकर्षक चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर एवं आर एंड आर) श्री महताब आलम, कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल व सीएसआर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here