Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आई सी एच के दो दिवंगत कर्मचारियों को भावपूर्ण...

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आई सी एच के दो दिवंगत कर्मचारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा इंडियन कॉफी हाउस के दो कर्मठ कर्मचारियों स्वर्गीय गिरीश वी एवं स्वर्गीय वर्गिस मैथ्यू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वर्गीय गिरीश वी, उम्र 36 वर्ष , कोट्टायम केरला के मूल निवासी थे एवं इंडियन कॉफी हाउस एनटीपीसी सिंगरौली में 2010 से कार्यरत थे। स्वर्गीय वर्गिस मैथ्यू, उम्र 30 वर्ष , वायनाड केरला मूल निवासी थे एवं इंडियन कॉफी हाउस एनटीपीसी सिंगरौली में वे 2018 से कार्यरत थे। इंडियन कॉफी हाउस एनटीपीसी सिंगरौली परिवार का अभिन्न अंग है एवं कोविड जैसी आपदाओं में आई सी एच का कार्य अत्यंत सराहनीय रहा। स्वर्गीय गिरीश वी एवं स्वर्गीय वर्गिस मैथ्यू की दिवंगत आत्माओं को शांति हेतु एनटीपीसी सिंगरौली में शांति – शोक सभा का आयोजन किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर जी ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं सभी आई सी एच कर्मियों को इस कठिन समय में एक साथ रहकर हौसला बढ़ाने हेतु प्रेरित किया । इस शांति शौक सभा में श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), डॉ एसके खरे महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं, श्री अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, श्री राजेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष शक्तिनगर, आई सी एच के कर्मचारी गण एवं उनके परिवार के सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular