आस-पास के ग्रामीणों हेतु एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकीय सुविधा का शुभारंभ

0
109

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व एवं धनवंतरी चिकित्सालय के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सकीय सुविधा का आयोजन बीजपुर पुनर्वास-1 में आस-पास के ग्रामीणों हेतु किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के. गोपालाकृष्णा ने किया ।

ये चिकित्सकीय सुविधा डॉ. राधेश्याम द्वारा हर बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक दी जाएगी । हर दिन, हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत ये एनटीपीसी रिहंद की एक अनूठी पहल है, जिससे की आस-पास के ग्रामीणों को मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सके । अपने उद्बोधन में गोपालाकृष्णा ने कहा कि आयुर्वेद सभी वर्गों के लिए बिना किसी दुष्प्रभाव के, व्यापक चिकित्सा उपचार प्रदान करता है । उन्होने ये भी कहा कि हर दिन, हर घर आयुर्वेद भारत सरकार की एक पहल है जिससे की भारत के घर-घर में आयुर्वेद को अपनाया जा सके। इसी कड़ी में एनटीपीसी रिहंद भी सदैव आस-पास के ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्य करती आ रही है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी (धन्वन्तरी चिकित्सालय) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) सुश्री मोक्षदा जोगी, बीजपुर, डोड़हर एवं सिरसोती के ग्राम प्रधानगण एवं आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here