एनएसयूआई ने पीएम व शिक्षामंत्री का फूंका पुतला

0
99

नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। इस कड़ी में चार जुलाई को ब्लाक एनएसयूआई ने बेलरगांव में पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर पीएम व शिक्षामंत्री का पुतला फूंका।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने आरोप लगाते हुए बताया कि नीट परीक्षा कैंसिल कर फिर से परीक्षा नहीं होती है, तो प्रदर्शन जारी रहेगा। परीक्षा आयोजित कराने में केन्द्र सरकार फेल हुआ है। कोई भी एजेंसी बिना बड़े-बड़े सरगनाओं के पेपर लीक नहीं कर सकती। ये पूरी तरह सरकार के संरक्षण में हुआ है। पीएम मोदी को जनता ने तीसरी बार मौका दिया है, लेकिन मोदी सरकार को छात्रों के भविष्य से खेलने का कोई अधिकार नही है।

एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि हम पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। शिक्षा मंत्री पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक के इतने सबूत मिले हैं, फिर भी कह रहे हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो पुतला दहन जारी रखने की चेतावनी दी है। यह देश के 24 लाख छात्रों और युवाओं के भविष्य का सवाल है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव, लखन लाल ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, प्रमोद कुंजाम, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद यादव, दुर्गेश कश्यप, शादाब खानय, अयूब खान, यशकरण पटेल, चैतन्य साहू, पारसमणी साहू, तेज प्रताप, विवेक बंजारे, गजेंद नेताम, कुलदीप देवांगन, विपिन भर्ती, कुनाल यादव, तिलकराज, पारस, कुंजन तेजू समेत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here