एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता हेल्प डेस्क लगाकर दी जानकारी

0
64

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01/01/2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये प्रभावी रणनीति के तहत युवराज दत्त महाविद्यालयए में एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता हेल्प डेस्क लगाकर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित कराने के लिए प्रारूप.6एनिर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में नामएपताएआयु एवं स्थान परिवर्तन के लिए प्रारूप.8 ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी हैए या उनका मतदाता सूची में दो जगह नाम है या अन्यत्र स्थान्तरित हो गए हैं तो उनके लिए प्रारूप.7 का वितरण किया। तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करनेए नये मतदाताओं को निर्वाचक सूची में नाम देखनेए मतदान बूथ की जानकारी प्राप्त करनेए विधान सभा एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया। एसोसिएट प्रोफेसर एवं स्वीप कॉर्डिनेटर डॉण् सुभाष चन्द्रा ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्प लाइन एप तथा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मदाताओं की सुविधा के लिये स्वैच्छिक रूप से आधार एकत्र किये जाने की ऑनलाइन तथा आफलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो हेमंत पाल ने हेल्प डेस्क पर कार्य कर रहे स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु युवा मतदाताओं के साथ साथएअधिक से अधिक लोंगो को इस अभियान की जानकारी देकर जागरूक करेंएलोकतंत्र की मजबूती के लिए यह पुनीत कार्य है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here