Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarगरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का माध्यम है एनआरएलएम...

गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का माध्यम है एनआरएलएम : अर्चना

अवधनामा संवाददाता

मोतीचक ब्लॉक में एनआरएलएम कक्ष का हुआ उद्घाटन

माथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक में बुधवार को एनआरएलएम कक्ष का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह व खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर प्रमुख मोतीचक अर्चना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन देश के गरीब एवं कमजोर आय वर्ग परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार इस योजना को चला रही है। योजना के माध्यम से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उन्हें उन्ही के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रही है। बीडीओ अनिल कुमार राय ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के कल्याण के लिए बनायी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना, गांव से शहरों के लिए पलायन को रोकना, ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना, सरकार के ये सभी मकसद इस योजना के द्वारा पुरे किये जा सकते है। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, बीएमएम विकास कुमार, अभिषेक सिंह व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular