अब सुल्तानपुर में भी सेवा-संस्कार के कार्य करेगा दिव्य प्रेम सेवा मिशन —

0
178

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर चुके हरिद्वार के प्रख्यात दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने अब सुल्तानपुर में भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। यूं तो संजय सिंह त्रिलोकचंदी, दिनेश दुबे जी ,संजय सिंह सोमवंशी, जैसे अनेक ख्यातिलब्ध नाम पहले से ही यहां सक्रिय रहे हैं।संजय सिंह त्रिलोकचंदी जी ने संस्थापक आशीष भैया के जीवन पर बृहद रूप से परिचय करवाया।स्थापना काल से जुड़े दिनेश दुबे जी ने किस प्रकार से दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना कैसे शुरू हुई, उस पर विस्तृत जानकारी नए जुड़े हुए लोगो को बताई।संजय सिंह सोमवंसी ने कहा कि अब औपचारिक रूप से मिशन अपने सत्कर्मों को सुल्तानपुर में आगे बढ़ाएगा। बुधवार को अंचल प्रभारी रणविजय सिंह ने एक निजी होटल में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की। डॉ. प्रीति प्रकाश के संचालन में बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि,सेवा,साधना, संबोधि के भाव से अनुप्राणित कुष्ठ पीड़ितों की चिकित्सा व उनके बालक-बालिकाओं के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व संस्कार की भावना के साथ करीब १५ वर्ष पूर्व हरिद्वार से डॉ आशीष जी ने इस दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास स्वैच्छिक संगठन का प्रारंभ किया था। मिशन ने चिकित्सालय, विद्यालय, छात्रावास, पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता, ग्रामीणांचल स्वच्छता आदि के लिए अनेक कार्य संचालित किए हैं। उत्तराखण्ड में हरिद्वार के साथ, पौड़ी गढ़वाल आदि क्षेत्रों में अनेक प्रकल्प जनसहयोग से चल रहे हैं। उत्तरप्रदेश में भी विभिन्न स्थलों पर लोग मिशन में जुड़ते जा रहे हैं। सुल्तानपुर में त्रिलोकचंदी व सोमवंशी जी ने समय समय पर इस मिशन को आगे बढाने में महती भूमिका निभाई है। अब युवा सामाजिक कार्यकर्ता रामेंद्र सिंह राणा जी मिशन के जिला संयोजक के रूप में इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे। प्रकल्प की नवगठित इकाई को सुमन सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, केशव सिंह, विजेन्द्र विक्रम सिंह, राकेश सिंह पालीवाल , डाक्टर सुजीत सिंह, रजनीश मिश्र, डॉ प्रीति प्रकाश सिंह,धर्मेंद्र बहादुर प्रिन्स, मनीष मिश्रा, गौरव मौर्य, सीमा सिंह, अरिमर्दन सिंह सानू,रविन्द्र सिंह,धर्मेंद्र वर्मा आदि भी मजबूती देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here