महिला वर्ग के खेलों में अब ट्रांसजेंडर्स की ‘नो एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा फैसला

0
14

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों में भाग लेने से रोकने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया जब तक कि उन्हें जन्म के समय महिला का नाम नहीं दिया गया हो। डोनाल्ड ट्रंप का यह आदेश उन पर लागू होगा जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति की शपथ लेते ही कहा था कि अमेरिकी में बस दो ही जेंडर (पुरुष, महिला) होंगे। ट्रंप ने इशारों-इशारों में बता दिया था कि अमेरिका में रहने वाले ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वहीं, अब ट्रंप ने ट्रांसजेंडर को एक बड़ा झटका दिया है।

लड़कियों की खेलों में भाग नहीं लेंगी ट्रांसजेंडर

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों में भाग लेने से रोकने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जब तक कि उन्हें जन्म के समय महिला का नाम नहीं दिया गया हो।

डोनाल्ड ट्रंप का यह आदेश उन पर लागू होगा जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए। ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान कहा था कि पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रखा जाना चाहिए।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह फैसला आदेश ‘शीर्षक IX’ के वादे को बनाए रखेगा । यह फैसले महिला अधिकारों के लिए लिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 25 राज्यों ने हाईस्कूल और युवा स्तर पर लड़कियों के खेल में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पारित किए हैं।

लिंग परिवर्तन को लेकर ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

हाल ही में ट्रंप ने एक आदेश पारित किया था जिसके मुताबिक, अमेरिका में 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे।
ट्रंप ने एक बयान में कहा था,”अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में तथाकथित ‘परिवर्तन’ को वित्तपोषित, प्रायोजित, बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं देगा और वह इन विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रियाओं को प्रतिबंधित या सीमित करने वाले सभी कानूनों को सख्ती से लागू करेगा।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here