अब सास, बहू संभालेंगी धंधा- डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुआ ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का ट्रेलर!

0
651

इस शो में महिलाओं को युद्ध की कमान संभालते हुए दिखाया गया है

नई दिल्ली  मैडॉक फिल्‍म्‍स (दिनेश विजन) द्वारा निर्मित ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का निर्देशन और रचना होमी अदजानिया ने की है और यह शो 5 मई 2023 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगा~
मुंबई, 24 अप्रैल 2023: लड़ाई लड़ रही एक औरत से ज्‍यादा ताकत और किसी में नहीं होती है। होमी अदजानिया की ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ इस बात को आगे बढ़ाते हुए हमारा परिचय ऐसी औरतों से कराती है, जो बेशर्म और मजबूत हैं और जिन्‍हें अपने फैसलों पर डर नहीं लगता है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने आज अपनी आगामी सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें नई सास, बहुएं और बेटी अपने हक को बचाने के लिये मजबूती और ऐक्‍शन से भरपूर एक लड़ाई लड़ती नजर आती हैं!
एक दमदार और ऐक्‍शन से भरपूर ड्रामा सास, बहू और फ्लेमिंगो में एक से बढ़कर एक कलाकार अभिनय करते नजर आयेंगे, इनमें अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में निर्विवाद रानी डिम्‍पल कपाड़िया का साथ दे रही हैं प्रतिभाशाली राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा जैसे कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। मैडॉक फिल्‍म्‍स द्वारा निर्मित सास, बहू और फ्लेमिंगो का निर्देशन बेहद प्रतिभावान होमी अदजानिया ने किया है और यह सीरीज 5 मई 2023 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।
‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ के निर्देशक एवं रचनाकर होमी अदजानिया ने कहा, “सास, बहू और फ्लेमिंगो’ कमजोर दिल वालों के लिये नहीं है। सास-बहू की इस दुनिया में कदम रखते ही आपका सामना बवंडर और कंकालों से होता है, जब इसके अनोखे किरदार ताकत के लिये और अपने हक को बचाने के लिये लड़ते हैं। इस शो की औरतें जांबाज़ हैं और अगर आप मरने का इरादा रखते हों, तो ही उनके समाने जाएं!”

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ में सावित्री की भूमिका निभा रहीं डिम्‍पल कपाड़िया ने कहा, “मैं कहूंगी कि सावित्री का परिवार बेकार हो जाता है, जब वे एक-दूसरे पर हावी होने के लिये लड़ती हैं। लेकिन जब बाहर का कोई व्‍यक्ति उनके अस्तित्‍व के लिये खतरा बन जाता है, तब वह उसकी आखिरी गलती होती है। मुझे ऐक्‍शन के दृश्‍यों में बहुत मजा आया। मैं अपनी कुछ फिल्‍मों में ऐक्‍शन कर चुकी हूँ, लेकिन यह बिलकुल पक्‍के इरादे वाला और धुआंधार था! इसमें क्रूरता और ड्रामा दर्शकों को दिलचस्‍प लगेगा। आप डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर इस रोलर कोस्‍टर के लिये तैयार हो जाइये।”
यह सीरीज चार अनूठी औरतों के इर्द-गिर्द घूमती है- मातृसत्‍ता सावित्री, उसकी बहुएं बिजली और काजल और बेटी शांता, जो किउत्‍तर-पश्चिम के एक सुदूर गांव हस्‍तीपुर में रहती हैं। सावित्री एक कंपनी चलाती है, जिसका नाम रानी को-ऑपरेटिव है और यह कंपनी जड़ी-बूटी से बने बाम से लेकर कपड़ों तक प्रोडक्‍ट्स बेचती है। लेकिन सब-कुछ वैसा नहीं है, जैसा दिखता है। यह कॉटेज बिजनेस तो दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ड्रग कार्टेल का मुखौटा भर है।
~सास-बहू की बेहतरीन जोड़ी का स्‍वागत कीजिये और उन्‍हें पितृसत्‍ता को ध्‍वस्‍त करते हुए देखिये, 5 मई से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर~

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here