Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeBusinessफोनपे पर अब लोन की भी सुविधा

फोनपे पर अब लोन की भी सुविधा

अवधनामा संवाददाता

नई दिल्ली : फोनपे ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर लोन देने की सुविधाओं का विस्तार किया है। यह विस्तार छह मुख्य कैटेगरी – बाइक लोन, कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और म्यूचुअल फंड लोन में किया गया है। फोनपे ने भरोसेमंद बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और फिनटेक कंपनियों के नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। 535+ मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र के साथ, फोनपे का लक्ष्य सुरक्षित लोन कैटेगरी में यूज़र को बिना किसी रुकावट के बेहतरीन अनुभव देना है। फोनपे ने कई प्रमुख लोन कंपनियों जैसे टाटा कैपिटल, एलएंडटी फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, मूथूट फिनकॉर्प, डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपी, वोल्ट मनी, ग्रेडराइट आदि के साथ साझेदारी की है। आने वाले हफ्तों में और भी ऋणदाता जोड़े जाएँगे। प्लेटफॉर्म पर इस समय 15 एक्टिव पार्टनर हैं, और अगली तिमाही तक इसे 25 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। यूज़र अपने फोनपे ऐप पर मौजूदा ‘लोन’ सेक्शन के अंतर्गत लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, अपनी इच्छा के अनुसार लोन कैटेगरी चुन सकते हैं, और फिर भिन्न लोन कंपनियों की सूची में से किसी लोन कंपनी को चुन सकते हैं। लॉन्च पर बोलते हुए, फोनपे लेंडिंग के सीईओ , हेमंत गाला ने कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने कुछ बड़े बैंकों और NBFC के साथ मिलकर कई तरह के कैटेगरी में लोन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular