अब एयरपोर्ट पर भी छा रही भारतीय कला: ज्योतिरादित्य सिंधिया

0
168

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के एयरपोर्ट पर हो रहे बदलावों के बारे में खुलकर बात की। सिंधिया ने कहा कि देशभर में अब हमारे हवाई अड्डों को एक आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है।

सिंधिया ने कहा कि देशभर के एयरपोर्ट को वास्तुकला का एक आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही अब भारतीय कला को भी सामने लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट को राम मंदिर के रूप में बनाया गया है। एयरपोर्ट के अंदर भगवान राम के मार्ग और उनकी यात्रा को कई कला रूपों में प्रदर्शित किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि तिरुचिरापल्ली में भी इसी तरह रंगनाथ स्वामी मंदिर को चित्रित किया गया है। यह उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here