अब क्रिकेट का आगाज़ मेरठ मेवरिक्स के साथ आपके अपने शहर में

0
668

मेरठ – मेरठ मेवरिक्स के मालिक राजेश दुबे के निर्देशन में दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिष्ठित टीम लंबे इंतजार के बाद UP T20लीग में भागीदारी के लिए उत्साहित है।
यह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एक अद्भुत पहल है, इस लीग का उद्देश्य U.P के क्रिकेट स्पोर्ट का प्रादेशिक और वैश्विक विकास करना है।
मेरठ मेवरिक्स अपने पूरे जोश के साथ मेरठ के नौजवान क्रिकेट फैन्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है ।
जाने माने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एवम कार्तिक त्यागी इस टीम का हिस्सा होंगे। ध्रुव सिंह को टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मेरठ मेवरिक्स का सामना U.P की बाकी दिग्गज़ टीम (वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर और नोएडा) के साथ होगा।
U.P T20 का प्रतियोगिता 30 अगस्‍त से शुरू हो रहा है। और 30 अगस्त से 16 सितंबर तक होने वाले इस लीग में छह टीम मेरठ मैवरिक्स, नोएडा सुपरकिंग्स, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फाल्कन्स और गोरखपुर लायंस के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें 30 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। और फाइनल मैच 16 सितम्बर को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण Jio Cinema पर किया जाएगा।
श्री राजेश दुबे के अनुसार ‘मेरठ मेवरिक्स के गठन का मुख्य उद्देश्य नए खिलाड़ियों को प्रेरणा देना और Uttar Pradesh और टीम इंडिया में योग्य खिलाड़ियों को मौक़ा देना है।’
मेरठ मेवरिक्स खेल भावना को संगठित करने के साथ यंगस्टर्स का उत्साहवर्धन करेंगे।
मेरठ मेवरिक्स, मेरठ वासियों को खेल के लिए उत्साह का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सारे क्रिकेट फैन्स क्रिकेट के इस अद्वतीय, अद्भुत प्रतिस्पर्द्धा के भागीदार बनने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here