15फरवरी से 15मार्च तक सभी जिलों में होंगे अटल विरासत सम्मेलन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,जनसंघ और भाजपा में काम कर चुके बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ अटल जी की स्मृतियों को सहेजने के लिए एक बड़ा अभियान 15 फरवरी से शुरू करेगी। अटल जी की विरासत के सहारे पार्टी संगठन को धार देने के लिए साल भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने उनसे जुड़े संस्मरणों को साझा किया। उनके राजनीतिक जीवन पर चर्चा की।उन्होंने कहा शताब्दी वर्ष के दौरान भाजपा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के यादों को सहेजेंगी। उनके स्मृतियों को संजोकर भाजपा उनके लेख, पत्र, फोटो,ऑडियो व वीडियो का संकलन करेगी।
उन्होंने कहा अटल जी के आदर्श हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है।उन्होंने अटल जी को लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा वह इतने विशाल व्यक्तित्व के नेता थे कि विपक्ष समेत दुनिया भर के नेता उनकी सराहना और सम्मान करते थे।उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन आयोजित होगा।
जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने पूर्व पीएम अटल जी को राजनीति का अजातशत्रु बताया। उन्होंने बताया की पूर्व पीएम अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको याद किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला मौजूद रहे।
Also read