गृहमंत्री के इस्तीफा से कम कुछ भी स्वीकार नहीं : कांग्रेस

0
58
लगाया नारा- बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
हर हाल में लेंगे गृहमंत्री का इस्तीफा : मकरंद किलेदार
 
ललितपुर। विगत दिनों राज्यसभा में देश के गृहमंत्री जब संविधान की चर्चा पर बोल रहे थे, उसी समय बोलते बोलते उन्होंने भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में अमर्यादित शब्द कहे, जिसको लेकर पूरे भारत के लोगों में रोष व्याप्त हो गया, गृहमंत्री द्वारा कहे गए बाबा साहब के विरुद्ध अपशब्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी आंदोलित है। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 20 दिसंबर की सुबह से ही कांग्रेसी अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे एकत्रित होने लगे और एक क्रमिक अनशन कर गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग की, वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और संघ की विचारधाराओं पर कई गंभीर आरोप लगाए, वक्ताओं ने कहा कि संघ की विचारधारा हमेशा से ही दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के खिलाफ रही है। आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी और उनके पूर्व के संगठन हमेशा से ही बाबा साहब के संविधान और उनके बताए गए सामाजिक एकता, समानता, बंधुत्व, समरसता के विरुद्ध खड़ी रही है एवं पाखंडवाद को आगे बढ़ती रहती है। इसी पाखंडवादी सोच का परिणाम है, कि गृहमंत्री ने बोलते बोलते कुछ ऐसा कह दिया, कि जिससे देश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण कम होता है और पाखंडवाद को बढ़ावा मिलता है। धरना स्थल पर मकरंद किलेदार, मनीष श्रीमाली, रफीक खान, अंकित यादव जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सोनू शुक्ल, सुनील भेलौनी, मोंटी शुक्ल, नितिन त्रिपाठी, नेहा तिवारी, राजमती जैन, हरीबाबू शर्मा, अजय जैन, रितेश सिंघई, महेंद्र पनारी, उवैश खान, जावेद जिम्मी, चीकू पठान, अजय प्रताप सिंह तोमर, जावेद किरमानी, कुलदीप पाठक, प्रेम भैया नामदेव, डॉ सुनील खजुरिया सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here