खेल से शारीरिक विकास ही नहीं, भाईचारगी देखनें को मिलती है- सुरेंद्र

0
215

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज, कुशीनगर। खेल कूद से आपसी प्रेम, शारीरिक विकास व राष्ट्र की पहचान होती है। क्रिकेट हो या फुटबाल या कोई भी खेल, यह जोड़ने का कार्य करता है। खेल, खेल की भावना से खेला जाय तो आपसी ताल मेल और प्रगाण होता है।

उक्त विचार पी.जी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबन्ध सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कानोरिया इंटर कालेज के क्रीड़ांगन में कप्तानगंज प्रीमियर लीग 2023 मैच का शुभारंभ करने के दैरान व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने इस मौके पर संरक्षक संजय यादव आयोजक अंशू गुप्ता व उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज का पहला मैच सिसवा व परतावल खान मोटर्स के बीच हुआ। पहले सिसवा बाजार के कप्तान अभय सिंह, ने टास जीत कर परतावल टीम के कप्तान सैम सोनू को खेलने को कहा परतावल की टीम ने 13.4 ओभर में 111 रन बना कर आउट हो गई। जवाब में सिसवा की टीम ने 11.4 ओभर में 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। विजेता टीम के बॉलर सचिन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,जो 3 ओभर में 7 रन दे कर 4 विकेट लिया। इस मौके पर जयप्रकाश उपाध्याय, डा उपेंद्र सिंह, संतोष जायसवाल, विजय साहनी, दिनेश यादव, लवकुश वर्मा, शुभम, शिवम, राजगोपाल मिश्रा, विशाल रावत, अमित यादव, पंकज, दीपक दानिस, शौकत गणेश, राहुल गुप्ता, चहल, गोविंद गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here