उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो मिसाइलों का परीक्षण किया

0
128

North Korea test-fired two short-range missiles

वॉशिंगटन। ( Washington) उत्तर कोरिया ने हाल ही में दो कम दूरी वाली मिसाइलों का परीक्षण किया है। अमेरिकी (American) और दक्षिण कोरियाई (South Korean ) आधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, अमेरिका (America ) इसके बावजूद बातचीत के लिए तैयार है। जो बाइडन (Joe Biden ) के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया (North Korea ) ने पहली बार मिसाइल का परीक्षण किया है। बता दें कि पिछले दिनों उत्तर कोरिया (Korea ) ने बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उसने कहा था कि बातचीत तबतक मुमकिन नहीं है जबतक अमेरिका (America) उसके प्रति विरोधी नीतियों को नहीं छोड़ता। अमेरिका (America) बातचीत के लिए विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर चुका है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।

बाइडन प्रशासन के के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार (Tuesday) को बताया कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने ऐसे मिसाइलों की परीक्षण की है, जिनपर यूएन सुरक्षा परिषद का प्रतिबंध नहीं है।दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि रविवार को उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से दो क्रूज मिसाइलें दागी गईं। जनवरी में बाइडन (Biden) के अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से उत्तर कोरिया (Korea) ने पहली बार मिसाइल का परीक्षण किया। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति (us President ) ने कहा कि बहुत कुछ नहीं बदला है। उन्होंने जो किया वह कोई नई बात नहीं है। बाइडन(Biden)  ने यह बात ओहायो (Ohio ) की यात्रा से लौटने पर संवाददाताओं ( reporters ) से कही। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उत्तर कोरिया ( Korea) द्वारा किया गया परीक्षण उकसाने के लिए था?

अमेरिकी अधिकारियों (American authorities ) ने कहा है कि उत्तर कोरिया (North Korea ) को लेकर बाइडन (Biden ) प्रशासन की नीति की पूर्ण समीक्षा के अंतिम चरण में है। इस पर वह अगले सप्ताह सहयोगी देशों जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea ) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ चर्चा करने वाला है। एक अधिकारी ने कहा कि फरवरी 2019 में हनोई में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump)  और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग (Kim jong) उन के बीच विफल शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया (North Korea ) के साथ ‘बहुत कम बातचीत’ हुई है। इस दौरान अमेरिका (America) ने दक्षिण कोरिया (South Korea ) को अपने परमाणु हथियारों को छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here