Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeअखिल  भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने...

अखिल  भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने जीते 6 मेडल

 

अवधनामा संवाददाता 

 प्रयागराज :  रायबरेली, उत्तर प्रदेश में दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक आयोजित 87वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे  ने 6  पदक जीते। उत्तर मध्य रेलवे  की टीम में 23 खिलाड़ी शामिल थे और इनमें से 6 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। उत्तर मध्य रेलवे  की कुल पदक तालिका 3 रजत और 3 कांस्य रही। यह पिछले वर्ष के 1 रजत और 4 कांस्य से बेहतर प्रदर्शन रहा।
इसमें  कविता यादव ने 10000 मीटर में रजत, 1500 मीटर में अजीत कुमार ने रजत, 35 किलोमीटर वॉक में  रमनदीप कौर ने रजत,  10000 मीटर पुरुष वर्ग में वासुदेव निषाद ने कांस्य , 800 मीटर में अजीत कुमार ने कांस्य और पोल वॉल्ट में धीरेंद्र यादव नें कांस्य जीत कर उत्तर मध्य रेलवे को गौरवांवित किया
उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे   प्रमोद कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने एथलेटिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर  प्रदर्शन के लिए सराहना की।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने टीम की कोच रागिनी सिंह,  टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला एवं सहायक मनेजर दीपचंद की भी सराहना की और उन्हे बेहतर टीम प्रबंधन तथा कोचिंग के लिए प्रेरित किया।
महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर  उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष  शरद मेहता, , सचिव/महाप्रबंधक  अजय सिंह, उप महापबंधक/सामान्य  अंकुर चंद्रा, उप सचिव/ महाप्रबंधक  विजय कुमार, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल इंचार्ज  दिनेश यादव उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular