उत्तर बिहार ने बचाई राजग की लाज, 30 में से 21 पर जीत दर्ज की

0
124

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना परचम लहराया। इस जीत में जो सबसे खास बात देखने को मिली वो उत्तर बिहार से थी। उत्तर बिहार की 21 सीट पर एनडीए गठबंधन ने इंडी गठबंधन को भारी शिकस्त दी।

सीमांचल की तीन (पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज) सीट को छोड़ दिया जाए तो 24 में से 21 सीट पर राजग गठबंधन को उत्तर बिहार में जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली है। दक्षिण बिहार के बाकी की 16 सीटों में से सात पर इंडी गठबंधन और 09 सीट पर राजग गठबंधन ने कब्जा जमाया। राजग गठबंधन को सबसे ज्यादा नुकसान शाहाबाद प्रक्षेत्र में हुआ। यहां की बक्सर, आरा, सासाराम, काराकाट और औरंगाबाद सीट पर राजग गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर बिहार बुद्धिजीवी मंच के संयोजक के नेतृत्व में गुरुवार को इस पर विमर्श मंथन हुआ। कार्यक्रम में दरभंगा प्रमण्डल के एनडीए के सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर प्रो सुवीर चन्द्र मिश्र ने बताया कि गंगा नदी के इस पार मिथिलांचल परिसीमन है। मिथिलांचल परिक्षेत्र में एनडीए घटक दल उम्मीदवारों की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर का साफ प्रतिफल रहा। जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र मधुबनी व झंझारपुर सहित गंगा के इस पार के सभी स्थानों पर एनडीए का अन्तर समर्पित भाव मतदाताओं के बीच अंततः रहा।

समस्तीपुर के भाजपा विधान पार्षद तरूण कुमार ने बताया कि दरभंगा में नरेन्द्र मोदी के चरणस्पर्श प्रणाम व उनके आशीर्वाद से ही शाम्भवी चौधरी सबसे कम उम्र की सांसद बनकर मिथिलांचल से कीर्तिमान बनाया। यहां के मोदी समर्पित मतदाताओं ने खगड़िया, मधेपुरा, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, उजियारपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, हाजिपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, शिवहर, झंझारपुर,छपरा, सिवान, महाराजगंज और गोपालगंज में एनडीए घटक दल के उम्मीदवारों को विजयी बनाया।

तरुण चौधरी ने कहा कि एक तरह से राजग गठबंधन ने उत्तर बिहार में आइएनडीआईए महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया। महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को एनडीए घटक दल के उम्मीदवारों द्वारा मुंह की खानी पड़ी। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा, मंत्री नीतीश मिश्रा सहित एनडीए घटक दल के सभी विधायक चुनाव में समर्पित रहे।

बुद्धिजीवी संगठन के संयोजक विमल सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, मधुबनी नगर निगम के मेयर अरूण राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, हितेन्द्र ठाकुर नुनु औरअविनाश गौड सहित अन्य कद्दावर भाजपा नेताओं ने बेहिचक सभी क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में कैम्पेन करते रहे। बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं व मिथिलांचल की सांस्कृतिक धरोहर की संरक्षण संवर्धन व अक्षुण्णता रखने में नरेन्द्र मोदी की दत्तचित सार्वजनिक कौशल का बखान करता रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here